दोस्तों पैसे कमाने के तरीके तो बहुत है लेकिनअभी के समय में वे तरीके काम नहीं कर पाते हैं जो पहले काम करते थे. मेरे कहने का मतलब है कि हमें खुद को समय के साथअपडेट रखना बहुत जरूरी है क्योंकि जो चीज पहले काम करती थी वह अभी के समय में काम नहीं करती है.
आज मैं पैसे कमाने की एक ऐसी यूनिक तरीके के बारे में बात करने वाला हूं जिसके बारे में शायद ही अपने पहले कभी सुना होगा. आज मैं आपको Ads Ki Selling Karke Telegram Par Paisa Kamaye करके पैसा कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में इतना बढ़िया तरीके से बताऊंगा कि आपको और कहीं भी जाकर कुछ भी पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Ads Ki Selling Karke Telegram Par Paisa Kamaye
देखिए दोस्तों यहां जो भी चीज है मैं बताऊंगा वह मैं खुद की एक्सपीरियंस के ऊपर बताऊंगा क्योंकि मैं स्पेशल इसी कैटेगरी में 2 साल से काम किया है और अभी के समय में अच्छी खासी अर्निंग कर रहा हूं.
तो जो मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है और साथ में मेरे जितने भी दोस्त इस तरीके से पैसे कमा रहे हैं उन सब की एक्सपीरियंस के बल पर ही आप लोगों को मैं बताऊंगा. मैं ऐसे ही कोई चीज किसी को नहीं बताता जब मैं किसी चीज पर हंड्रेड परसेंट कंफर्म हो जाता हूं तभी मैं लोगों में उसको डिस्ट्रीब्यूशन करता हूं.
देखिए आपको क्या करना है की सबसे पहले आपको एक प्रोफेशनल टेलीग्राम चैनल बनाना है लेकिन उस टेलीग्राम चैनल को बनाने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है जो मैं आप लोगों को आगे बताऊंगा.
और आगे में जो चीज बताने वाला हूं आप यकीन मानिए वह है तो आसान मगर उस पर लोग काम ही नहीं करते हैं और लोगों का ध्यान ही नहीं जा पता है.
टेलीग्राम पर ऐड की सेलिंग करके पैसे कमाने का सबसे पहला Step
देखिए दोस्तों यह सबसे लेटेस्ट तरीका है पैसे कमाने का, इसमें सबसे पहले आपको अपने टेलीग्राम चैनल का एक अच्छा सा नाम सोचा होगा. लेकिन उससे पहले आपको एक category सेलेक्ट करना होगा ताकि आप स्पेसिफिक उसी केटेगरी पर काम कर सको और उसी केटेगरी से रिलेटेड एड सेलिंग कर पाओ.
तो सीधा-सीधा मेरे कहने का मतलब यह है कि आपको सबसे पहले तो किसी एक स्पेशल कैटिगरी में काम करना है और उस केटेगरी से रिलेटेड ही अपने टेलीग्राम चैनल या ग्रुप का नाम रख लेना है.
उसके बाद अब आपको अपने उस टेलीग्राम चैनल या फिर ग्रुप में में members ज्यादा से ज्यादा ऐड करने हैं इसके लिए आप गूगल पर ऐड चला सकते हो या फिर इंस्टाग्राम की हेल्प ले सकते हो. किसी भी तरह से आपको अपने उस टेलीग्राम ग्रुप या चैनल में ऑर्गेनिक मेंबर को ऐड करना है ताकि वह उसे ग्रुप में लंबे समय तक जुड़े रहे.
टेलीग्राम पर ऐड सीलिंग का दूसरा Step
एक बार जब आपके टेलीग्राम चैनल पर अच्छा खासा मेंबर या फिर सब्सक्राइबर ऐड हो जाए उसके बाद आपको जल्दी बाजी नहीं करनी है थोड़ा सा धैर्य रखना है और धीरे-धीरे काम को आगे बढ़ाना है.
नहीं तो मान लीजिए यदि आप ऑर्गेनिकली अपने टेलीग्राम चैनल में मेंबर्स को ऐड करवाते हो और उसके तुरंत बाद ही उस पर ऐड सेलिंग करने लगते हो तो इस तरह से यूजर एक्सपीरियंस खराब होता है जिससे यूजर आपके चैनल को छोड़कर जा सकते हैं.
देखिए दोस्तों जो भी चीज मैं आप लोगों को बता रहा हूं वह मैं खुद के एक्सपीरियंस के तौर पर बता रहा हूं क्योंकि मैं 2 साल से इसमें काम किया है और मुझे पता है कि कौन सी चीज है कैसे काम करती है.
टेलीग्राम पर ऐड सीलिंग का तीसरा Step
अब आपके पास एक अच्छा खासा टेलीग्राम चैनल बनकर तैयार हो गया है जिस पर अच्छी खासी सब्सक्राइबर्स हैं.
तो चलिए अब हम जानते हैं कि उस चैनल पर ऐड सेलिंग हम किस तरह से कर सकते हैं और उस से पैसे कैसे कमा सकते हैं.
देखिए दोस्तों सबसे पहले तो जान लेते हैं कि ऐड सेलिंग होती क्या है- एड सीलिंग का मतलब होता है कि आप अपने उसे चैनल पर किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करते हो या फिर किसी दूसरे की टेलीग्राम चैनल को अपने टेलीग्राम चैनल पर प्रमोट कर सकते हो और उसके बदले आप उन व्यक्ति से पैसे चार्ज कर सकते हो जिनका टेलीग्राम चैनल आप प्रमोट कर रहे हो.
पैसे का चार्ज आप किसको कितना करोगे लिए हम उनके बारे में भी जान लेते हैं.
किस कैटेगरी के चैनल को प्रमोट करने पर कितना पैसा मिलता है
दोस्तों अगर कोई टेलीग्राम चैनल टेक Category का है तो आप उससे 3000 से लेकर ₹5000 तक चार्ज कर सकते हो.
मान लीजिए कोई टेलीग्राम चैनल एंटरटेनमेंट Category का है तो आप उसको अपने टेलीग्राम चैनल पर प्रमोट करने के लिए 2000 से ₹3000 तक चार्ज कर सकते हो.
लेकिन दोस्तों मैं आपको यही सजेशन दूंगा की आपका जिस Category का टेलीग्राम चैनल है उसी केटेगरी से रिलेटेड किसी दूसरे प्रोडक्ट या फिर दूसरे के टेलीग्राम चैनल को प्रमोट करो. अगर आप इस तरह से काम करते हो तो आपका जो यूजर है इसका एक्सपीरियंस खराब नहीं होगा और वह लंबे समय तक आपसे जुड़ा रहेगा.
एक चीज का और ध्यान देना है कि आप अपने टेलीग्राम पर किसी भी गलत चीज को प्रमोट मत करना. वरना एक बार तो आप पैसे कमा लोगे लेकिन फिर अगली बार से यूजर आप पर ट्रस्ट करना छोड़ देंगे .
टेलीग्राम पर पैसे कमाने के लिए एड सेलिंग को छोड़कर भी बहुत सारे तरीके है
देखिए दोस्तों यदि आप टेलीग्राम पर काम करते हैं तो यहां पर सिर्फ ऐड सेलिंग करके ही पैसे कमाने का तरीका नहीं है और भी बहुत सारे तरीके हैं जहां से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो.
चलिए हम दो-तीन और ऐसे तरीके के बारे में जान लेते हैं जिसे जानने के बाद आप हो सकता है इन्हीं तरीके पर से पैसा कमाना शुरू कर देंगे.
देखिए दोस्तों जब आपके टेलीग्राम चैनल पर मेंबर या फिर सब्सक्राइबर ऐड हो जाते हैं तो आप किसी एजेंसी से भी कांटेक्ट करके किसी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो.
जैसे मान लीजिए आपके पास 2 लाख सब्सक्राइबर हैं. तो आपको क्या करना है किसी भी Ads प्रमोटिंग एजेंसी से कांटेक्ट कर सकते हो और वहां से उनको अपने टेलीग्राम पर प्रमोट करने के लिएप्रमोशन ले सकते हो.
दोस्तों Ads प्रमोटिंग एजेंसी के पास बहुत सारे क्लाइंट्स होते हैं जो अपने प्रोडक्ट या फिर किसी भी चीज को प्रमोट करवाना चाहते हैं तो आप सीधा-सीधा यह समझ लो की Ads प्रमोटिंग एजेंसी, आप और उसे आदमी के बीच की कड़ी होता है जो अपने किसी भी चीज को प्रमोट करवाना चाहता है .
आप कुछ इस तरीके से भी दिन के 2 से 3 घंटे काम करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हो बस जरूरत है की कंसिस्टेंसी के साथ आपको काम करना होगा तभी जाकर आपको बेनिफिट होगा.
Conclusion
दोस्तों ऊपर मैंने जो भी चीज आपको बताई है मेरा यकीन मानो अगर आपने 1 महीने भी सही से कम कर लिया तो आप महीने के 20 से 25000 रुपए घर बैठे आसानी से कमा सकते हो.
बस जरूरत है आपको कंसिस्टेंसी मेंटेन करके काम करने के लिए. दोस्तों में अगर अपना पर्सनल एक्सपीरियंस बताऊं तो मैं टेलीग्राम पर ऐड चला कर या फिर टेलीग्राम पर ऐड सेलिंग कर कर पैसे कमाने के लिए मैंने बहुत इधर-उधर पैतरा आजमाया था मगर कोई भी काम नहीं कर रहा था.
लेकिन जब मैं इस तरीके को एक महीने कंसिस्टेंसी के साथ अप्लाई किया तो अगले ही महीने से मुझे स्पॉन्सरशिप मिलना शुरू हो गया और मैंने पैसे कमाना शुरू कर दिया और यही तरीका से अभी के समय मेरे दो-तीन दोस्त हैं जो पैसे कमा रहे हैं.
मुझे पूरी उम्मीद है आपको Ads Ki Selling Karke Telegram Par Paisa Kamaye का यह तरीका अच्छा लगा होगा और आपने अभी से पहले कभी भी इस तरह का मेथड नहीं जानते होंगे. यदि आपको इस पोस्ट से थोड़ा सा भी बेनिफिट हुआ है तो आप इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए जिन्हें पैसे की सख्त जरूरत है और लाख कोशिश करने के बावजूद भी पैसे नहीं कमा पा रहे हैं.
Ads Ki Selling Karke Telegram Par Paisa Kamaye – FAQs
Q1 टेलीग्राम पर ऐड सेलिंग करके एक दिन में कितना रुपया कमा सकते हैं ?
Ans – देखिए दोस्तों यदि आप कंसिस्टेंसी के साथ यहां पर काम करते हैं तो आप एक दिन में काम से कम एक से डेढ़ हजार रुपए तक तो आसानी से कमा सकते हो लेकिन उसके पहले आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी.
मेहनत आपको यह करनी होगी कि आपको कम से कम एक महीने तक अपने टेलीग्राम चैनल पर काम करना होगा जिससे ऑर्गेनिक यूजर उसे पर ऐड हो पाए.
Q2 क्या टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं?
Ans – जी हां दोस्तों बिल्कुल आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हो. और अगर आप बढ़िया से काम करते हो तो आप महीने के ₹25000 से ₹30000 तक भी कमा सकते हो. ऊपर मैंने जो भी तरीका आपको बताया है एक बार आप उसे तरीके को पढ़ लीजिए मुझे पूरा विश्वास है कि आप एक महीने भी बढ़िया से कम कर लेते हो तो उसके अगले महीने सेपैसे कमाना शुरू कर दोगे.
आप हमारी इस पोस्ट को भी पढ़ सकते है
इंस्टाग्राम 2024 में कैसे पैसे देता है | Instagram Kaise Paise Deta Hai (Updated Method)