1000 Views पर में कितने रूपए मिलते है – 100% Real इनफार्मेशन 

0
14
1000 Views पर में कितने रूपए मिलते है - 100% Real इनफार्मेशन 
1000 Views पर में कितने रूपए मिलते है - 100% Real इनफार्मेशन 

दोस्तों आपका भी मन में यह सवाल आता होगा कि आखिर1000 व्यूज पर कितने रुपए मिलते हैं चाहे वह यूट्यूब हो या फिर इंस्टाग्राम या फिर हो फेसबुक हमारे मन में कभी ना कभी यह सवाल जरूर आता है कि अगर हमारेयूट्यूब इंस्टाग्राम या फेसबुक पर 1000 व्यू जाते हैं तो इसके हमें कितने रुपए मिलेंगे.

आज मैं आपको यहां पर सिर्फ यूट्यूब पर 1000 व्यू के कितने रुपए मिलते हैं इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूं. मैं आपको एकदम सटीक जानकारी दूंगा ताकि आपको एक बार में ही समझ में आ जाए की यूट्यूब पर 1000 व्यूज के कितने रुपए मिलते हैं.

1000 Views पर में कितने रूपए मिलते है

1000 Views पर में कितने रूपए मिलते है - 100% Real इनफार्मेशन 

देखिए दोस्तों इस बात में तो सच्चाई है कि अगर आपके यूट्यूब चैनल पर व्यू आते हैं तो उसे व्यू के ही आपको पैसे मिलते हैं यानी कि उसे व्यू पर आए हुए एड के आपको पैसे मिलते हैं.

लेकिन यहां पर एक कंडीशन है जिसको हमें जानना होगा यूट्यूब पर चैनल मोनेटाइज करने के लिए एक साल के अंदर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच आवर की जरूरत होती है.

हम अभी शॉर्ट्स की बात नहीं कर रहे हैं शॉर्ट्स एक अलग कैटेगरी है जिसके बारे में हम फिर कभी बात करेंगे लेकिन अगर आप सिर्फ लॉन्ग वीडियो बनाते हैं तब आपको 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वॉच ओवर की जरूरत होती है आपके चैनल को मोनेटाइज करने के लिए.

तो मान लीजिए कि अब आपका चैनल मोनेटाइज हो चुका है तोअब आपके मन में यह आ रहा होगा कि अब हमें 1000 व्यूज पर कितने रुपए मिलेंगे.

तो देखो दोस्तों इसमें भीएक कंडीशन यह है किआपका चैनल किस कैटेगरी का है इस पर भी 1000 व्यूज के कितने रुपए मिलेंगे यह निर्भर करता है यानी कि डिपेंड करता है.

वैसे तो कभी भी युटुब ने यह नहीं बताया है कि किस कैटेगरी पर आपको 1000 व्यूज के कितने पैसे मिलेंगे या समय के साथ बढ़ता घटता रहता है लेकिन अगर मैं अनुमान लगाकर बताऊं तो अगर आपका चैनल टेक category का है तो 1000 व्यूज के आपको लगभग लगभग 80 से 90 रुपया मिल जाता है. 

2025 में यूट्यूब से कमाई कैसे होगा 

अगर हम 2025 की बात करें तो यानी कीआने वाले साल मेंयुटुबअपने रूल्स एंड रेगुलेशन में चेंज करते रहता हैतो एग्जैक्ट अनुमान लगाना तो सही नहीं होगा लेकिन फिर भी मैं अगर अभी कीयानी की 2024 की बात करो तो यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहलेआपके पास एक चैनल होना चाहिए.

अगर आपके पास चैनल नहीं है तोआप यहां से इस वीडियो को देखकर सबसे पहले तो चैनल बना लीजिए.

अब मान लीजिए कि अपने चैनल बना लिया तो अब आपको क्यों सबसे पहले अपनी उसे चैनल पर एक साल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटेवॉच अवर लाना होगा यह हम लॉन्ग वीडियो की बात कर रहे हैं शॉर्ट्स वीडियोसे अगर आपको अपना चैनल मोनेटाइज करवाना है तो उसका अलग रूल है.

अगर आप लॉन्ग वीडियो से अपनी चैनल को मोनेटाइज करवाना चाहते हैं तो आपको 1 साल में 1000 सब्सक्राइबर और चार घंटे बचा हुआ कंप्लीट करना होगा

मान लीजिए आपका 1000 सब्सक्राइबर और चार घंटे बचाव और कंप्लीट हो गया तो अब आपकोअपने चैनल कोयुटुब मोनेटाइजेशन के लिए भेजना होगा.

यूट्यूब पहलेआपके चैनल को रिव्यू करेगी अगर उसको सब कुछ ठीक लगा तो आपके चैनल को मोनेटाइज कर देगी.

चैनल मोनेटाइज करवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने नाम से एक ऑप्शंस अकाउंट भी बनाना पड़ेगा अगर आपको एक्शन से अकाउंट के बारे में नहीं पता है तो चलिए हम इसके बारे में भी जान लेते हैं. 

Google Adsense क्या है 

दोस्तों गूगल ऐडसेंस एक बहुत बढ़िया चीज है जिससे आप ऑनलाइन घर बैठे काम करके बहुत सारा पैसे कमा सकते हो गूगल ऐडसेंस बहुत सारी चीजों में उसे होता है जैसे आप वेबसाइट बनाकर उसे अपने वेबसाइट को ऐडसेंस अप्रूव करवा के आप गूगल ऐडसेंस में पैसे कमा सकते हो दूसरा एग्जांपल है यूट्यूब आप यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके गूगल ऐडसेंस से पैसे कमा सकते हो.

देखो दोस्तों गूगल ऐडसेंस में कमाई इस तरीके से होती है अगर आपके यूट्यूब चैनल या फिर वेबसाइट पर प्रचार आते हैं यानी कि जो थर्ड पार्टी कंपनियां होती है वह गूगल को किसी भी यूट्यूब चैनल या फिर वेबसाइट पर प्रचार दिखाने के पैसे देती है जिसमें से 40% गूगल रख लेता है और 60%जो वेबसाइट ओनर है या फिर यूट्यूब चैनल ओनर है उसको दे देता है. 

कहने का मतलब यह है कि गूगल ऐडसेंस एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे अच्छा खासा कमा सकते हो बस इसमें यही एक चीज है कि गूगल को 40%आपको अपनी कमाई का कमीशन के तौर पर देना होता है बाकी जो 60% परसेंट बचता है वह आपके बैंक अकाउंट में चला जाता है.

2025 में यूट्यूब से पैसे कब मिलेगा 

देखिए दोस्तों अगर आपका चैनल मोनेटाइज एक बार हो जाता है तब आपकी जो वीडियो है उसे पर ऐड आना शुरू हो जाता है.

आपके यहां पर एक चीज समझना होगा कि अगर आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं है फिर भी आपके यूट्यूब पर ऐड आता है लेकिन उसे ऐड का पैसा आपको नहीं मिलता है वह सारा पैसा यूट्यूब रखता हैजब तक आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं होता है तब तक आपको पैसे नहीं मिलता है.

कहने का मतलब है कि आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने से पहले जितने भी प्रचार आपका यूट्यूब वीडियो पर दिखाए जाते हैं वह सारा पैसा गूगल खुद रखता है उसमें से आपको कुछ भी पैसे नहीं मिलता है.

जब से आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है तब आपको उसमें से 60% गूगल आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है.

तो मान लीजिए आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो गया तो सबसे पहले तो आपको अपने ऐडसेंस भेजें $10 पूरा करना होगा जब आपका $10 पूरा हो जाएगा तब आपको आईटी प्रूफ वेरीफाई करने का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा.

जब आप अपनी आईडेंटिटी वेरीफिकेशन करवाएंगे तब आपके घर पर गूगल के द्वारा एक पी आएगा उसे पी को डालकर अपनी आईडेंटिटी वेरीफिकेशन करना होता है.

मान लीजिए अब आपका आईडेंटिटी वेरीफिकेशन हो गया तब आपको अपने ऐडसेंस अकाउंट में $100 पूरा करना होगा जब आपका $100 पूरा हो जाएगा तब यूट्यूब आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर ऑटोमेटिक कर देगा.

कहने का मतलब है कि adsense से पैसे कमाने के लिए एडसेंस में $100 का थ्रेसोल्ड होता है जिसको कंप्लीट करना होता है.

ऐडसेंस में CPC क्या होता है 

दोस्तों ऐडसेंस में सीपीसी का मतलब होता है Cost Per Click देखो चलो मैं आपको एक एग्जांपल से समझाता हूं मान लीजिए की कोई कंपनी या फिर गूगल आपकी वेबसाइट यह यूट्यूब चैनल पर पर एक ऐड लगाए हुए हैं तो अगर कोई बंदा उस ऐड पर एक बार क्लिक करता है तो उस एक क्लिक से जितना रेवेन्यू बनता है उसको सीपीसी बोलते हैं.

मान लीजिए आपके चैनल पर एक प्रचार आ रहा है आपका कोई भी viewers उस प्रचार पर क्लिक कर दे रहा है और उस प्रचार का सीपीसी वैल्यू 0.05$ है तो आपके ऐडसेंस की सीपीसी वैल्यू 0.05$ डॉलर हो जाएगी.

CPC हमेशा कैटिगरी के ऊपर निर्भर करती है जिस तरह की कैटेगरी में आपका चैनल रहेगा उस तरह का CPC आपको मिलेगा. 

Category या Niche क्या होता है  

दोस्तों 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं यह Category या Niche पर ही निर्भर करता है और जो CPC भी होता है वह Category या Niche पर ही निर्भर करता है यह दोनों चीज Niche ही निर्भर करती है.

तो चलिए अब जान लेते हैं की Category या Niche क्या होता है हर चैनल का एक अपना Category होता है जैसे कि हेल्थ, कॉमेडी, फाइनेंस, कुकिंग, टेक्नोलॉजी और भी बहुत सारे Category होते हैं जहां पर काम किया जाता है.

अब आपका जो ऐड आता है वह आपके चैनल के Category के अनुसार आता है जैसे मान लीजिए किसी को अपने फोन के लिए ऐड लगवाना है तो वह टेक कैटेगरी के चैनल पर अपना ऐड दिखाना चाहेगा जहां से उसको ज्यादा कन्वर्जन मिलेगा. 

Conclusion 

दोस्तों आपका मन में यह जो बार-बार सवाल आ रहा था की 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं इसका मैं एकदम सटीक जवाब दे दिया है अगर आपने पूरा आर्टिकल को पढ़ा होगा तो अब आपको किसी और आर्टिकल को पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी मुझे इसकी मुझे पूरी उम्मीद है.

जैसा कि मैं आपके ऊपर ही बता दिया किआपको व्यूज के पैसे मिलते हैं लेकिन उसे व्यूज पर कितने एड रहे हैं वह भी निर्भर करता है.

मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो आप अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए जो इस तरह की चीज है गूगल पर सर्च करते रहते हैं. 

अगर आपका कोई सुझाव हो तो हो कमेंट करके हमें जरूर बताएं हम आपकी उसे सुझाव कोदेखना पसंद करेंगे और आपको किस प्रकार का जानकारी चाहिए वह भी हमें कमेंट करके बताएं 

FAQs – 1000 Views पर में कितने रूपए मिलते है

Q1 – 1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं

Ans – दोस्तों कभी भी आपको लाइक या कॉमेंट के पैसे नहीं मिलते हैंपैसा आपको हमेशाआपके उसे वीडियो पर कितने व्यू आ रहे हैं और उसेवीडियो पर कितने प्रचार आ रहे हैं उसका पैसा मिलता है.

Q2 – 1000 सब्सक्राइबर का पर कितने रुपए मिलते हैं

Ans – दोस्तों सब्सक्राइबर हो या फिर लाइक या फिर हो कमेंट आपको कभी भी इसके पैसे नहीं मिलते हैं आपको सिर्फ और सिर्फ आपके वीडियो पर आए गए व्यूज के पैसे मिलते हैं और उसमें भी उसे व्यूज पर कितने प्रचार आ रहे हैं उसके पैसे मिलते हैं.

आप हमारी इस पोस्ट को भी पढ़ सकते है

2024 में कौन सा काम करे जिससे एक दिन में एक लाख रुपए कमाए  

इंस्टाग्राम 2024 में कैसे पैसे देता है | Instagram Kaise Paise Deta Hai (Updated Method)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here