Instagram Followers कैसे बढाए 2024

8
22
Instagram Followers कैसे बढाए 2024
Instagram Followers कैसे बढाए 2024

दोस्तों इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए काफी टाइम से कोशिश कर रहे हो लेकिन फॉलोअर नहीं बढ़ रही है तो आज मैं आप लोगों को कुछ ऐसी स्ट्रेटजी बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ा सकते हो.

देखो दोस्तों फॉलोअर बढ़ाने के लिए कुछ चीजों को ध्यान में रखना होता है जिसके बारे में मैं आपको आगे बहुत ही अच्छे से स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा तो अगर आप उसको फॉलो कर लेते हो तो 100% आपका भी Instagram Account Grow हो जाएगा.

Instagram Followers कैसे बढ़ाए

Instagram Followers कैसे बढाए 2024
Instagram Followers कैसे बढाए 2024

दोस्तों इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए हर लोग चाहते हैं लेकिन होता नहीं है. पहले तो हम यह समझ लेते हैं कि सिर्फ फॉलोअर बढ़ने से कुछ नहीं होता है. मान लीजिए आपके इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर हैं लेकिन आप वीडियो डालते हो तो उस पर लाइक और कमेंट नहीं आते हैं तो क्या फायदा ऐसे फॉलोवर्स के.

मैं आपको कुछ ऐसी चीज बताने वाला हूं जिससे आपके फॉलोअर तो बढ़ेंगे ही साथ में अगर आप कोई भी रील्स या वीडियो डालोगे या फिर फोटो डालोगे तो उस पर आपके फॉलोवर्स का इंगेजमेंट भी आएगा कहने का मतलब है कि आपके उस रील्स या पोस्ट पर आपके फॉलोअर्स लाइक भी करेंगे और कमेंट भी करेंगे और साथ में शेयर भी करेंगे.

इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने का पहला तरीका 

दोस्तों इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए हम जीस पहले तरीके की बात करने वाले हैं वह बिल्कुल आसान है अगर आप इस स्ट्रेटजी को दो से तीन महीने कंसिस्टेंसी के साथ फॉलो कर लेते हो तो 100% आपका फॉलोअर बढ़ सकता है. 

फॉलोवर बढ़ने का मतलब है आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का ग्रो होना. तो अगर मैं यहां पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए कह रहा हूं इसका मतलब यह है कि मैं आपसे यह भी कहना चाहता हूं कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे ग्रो हो.

तो चलिए हम बात कर लेते हैं कि वह पहला तरीका कौन सा है – देखिए दोस्तों सबसे पहले तो आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करना है और उसमें जो ट्रेडिंग ऑडियो का section होता है उस पर क्लिक करना है.

जब आप अपने ट्रेडिंग ऑडियो पर क्लिक करेंगे तो करंट समय में जितने भी ट्रेनिंग ऑडियो होंगे वह सभी आपके सामने आ जाएंगे और उस ऑडियो की वजह से जो रील्स वायरल हुई होती है वह भी आपके सामने आ जाएंगे.

तो अगर वहां पर आप क्लिक कर लेते हो तो आपको कुछ आईडिया लग जाएगा कि अभी के समय में किस तरह के रियल ट्रेडिंग में है.

एक बार आपको ट्रेंड्स पता चल गया की मार्केट में अभी सबसे ज्यादा किस तरह का ट्रेंड चल रहा है और अगर आप भी उस तरह के रील्स या उससे मिलता-जुलता हुआ रील्स बनाते हो तो 80 से 90% चांस है कि आपका भी रील्स वायरल होगा.

अब अगर आपका रील्स वायरल होता तो सिंपल सी बात है कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट भी ग्रोथ होगा जिससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स के साथ-साथ लाइक कमेंट और शेयर भी होंगे.

देखें दोस्तों यह जो मैंने तरीका बताया इसको ऑर्गेनिक ग्रोथ करना बोलते हैं अगर आप ऐसे ऑर्गेनिक ग्रोथ हासिल करते हो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तो इससे जो यूजर आपके अकाउंट से जुड़े होते हैं वह सभी काफी ज्यादा इंगेजिंग होते हैं. यानी की 90% चांस है कि जब आप अपनी अगली पोस्ट या रील डालोगे तो उस पर भी वह लाइक और कमेंट करेंगे.

इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने का दूसरा तरीका

देखो दोस्तों पहले तरीके में तो हमने ऑर्गेनिक तरीके से इंस्टाग्राम पर हम फॉलोअर कैसे बढ़ा सकते हैं इसकी बात की है लेकिन एक दूसरा तरीका भी है जिसकी मदद से हम इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ा सकते हैं.

देखिए इसमें हमें कुछ पैसे की इन्वेस्टमेंट करनी होती है जिससे हम इंस्टाग्राम पर ऐड रन करते हैं जिससे हमारी पोस्ट या रेल को इंस्टाग्राम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच जाता है और इस तरह से अगर उन लोगों को आपके दिल से पोस्ट पसंद आती है तो वह आपको फॉलो कर लेते हैं.

एक बार अगर उन लोगों ने आपको फॉलो कर लिया तो चांसेस है कि जब आप अपनी दूसरी या तीसरी रेल्स या वीडियो डालोगे या फिर पोस्ट डालोगे तो उस पर भी लाइक कमेंट और शेयर करेंगे इसके वजह से फिर ऑटोमेटिक ऑर्गेनिक ग्रोथ होना शुरू हो जाएगा.

अगर मुझसे पूछो तो मैं आपको यही कहूंगा कि आप सबसे पहले ऑर्गेनिक ग्रोथ पर ध्यान दो अगर उसमें सफलता नहीं मिलती है तब आप पैसे वाले पर जा सकते हो. 

इंस्टाग्राम फॉलोवर बढ़ाने का तीसरा तरीका 

हमने पहले और दूसरे तरीके में अच्छे तरीके से जान लिया जो पहला तरीका था उसमें हमें ऑर्गेनिक ग्रोथ कैसे करना है उसके बारे में बताया है और दूसरे तरीके में हम इंस्टाग्राम ऐड की मदद से फॉलोअर कैसे बढ़ाएंगे उसके बारे में बताया है.

अब अगर हम अपने तीसरे तरीके की बात करें तो यह भी बहुत बढ़िया तरीका है जिससे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर बढ़ा सकते हो.

देखो सबसे पहले हमें यह क्लियर होना चाहिए कि हम अपने जो अकाउंट पर followers बढ़ाना चाहते हैं उस अकाउंट पर किस तरह की रील्स या फिर पोस्ट डालना है.

एक बार जब आपके मन में यह चीज क्लियर हो जाती है अब आपको क्या करना है कि इंस्टाग्राम पर आपकी केटेगरी से रिलेटेड अकाउंट को सर्च करना है.

अब जो आपके पास अकाउंट आएंगे वह आपके केटेगरी से रिलेटेड अकाउंट होंगे अब आप क्या कर सकते हो कि उन से इस चीज के लिए बात कर सकते हो कि अगर वह अपने स्टोरी में आपके इंस्टाग्राम को मेंशन कर देते हैं तो आपका भी इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ जाएंगे.

अगर आप अपने केटेगरी से रिलेटेड इंस्टाग्राम अकाउंट को अप्रोच करेंगे तो वह आपसे स्टोरी में आपको मेंशन करने के लिए कुछ पैसे की डिमांड करेंगे तो आप उनसे थोड़ा सा negotiate कर सकते हो और फिर अपने अकाउंट को प्रमोट करवा सकते हो.

यह जो मैंने तरीका बताया है इस को पेड प्रमोशन कहते हैं, यानी कि आप किसी दूसरे अकाउंट से अपने अकाउंट को प्रमोट करवा कर फॉलोअर्स गेन करते हो.

इसमें सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जी केटेगरी का होता है सेम उसी केटेगरी से रिलेटेड या फिर उसी टाइप की ऑडियंस आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करती है जिससे अगर आप अपनी दूसरी या तीसरी रील्स या फिर पोस्ट डालोगे तो बहुत ज्यादा चांसेस है कि लोग उसको लाइक शेयर और कमेंट करेंगे जिससे आपका वह पोस्ट या रिल वायरल हो जाएगा. 

Conclusion 

देखो दोस्तों सिर्फ इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने की कोशिश करोगे तो ऐसे फेल हो जाओगे कोशिश करो कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर वैसे बढे जिससे आप अपनी कोई भी रिल या पोस्ट डालो तो उस पर लाइक शेयर और कमेंट आए जिससे आपका वह रील वायरल हो.

मान लो आप सिर्फ फॉलोअर बढ़ा लेते हो लेकिन अगर आप कोई पोस्ट या रील डालते हो तो उस पर कोई भी इंगेजमेंट ही नहीं आता है तो इसकी वजह से आप जो नया रील इतनी मेहनत से बना कर डाल रहे हो वह भी आपका बेकार चला जाएगा और वायरल नहीं होगा.

किसी भी रील को वायरल होने के लिए जरूरी है कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो पहले से फॉलोअर हैं वह आपके उस रील को लाइक कमेंट और शेयर करें तभी चांसेस होती है कि आपकी नई सभी रील वायरल होगी.

मुझे पूरी उम्मीद है आप जो यह गूगल पर Instagram Followers कैसे बढ़ाए सर्च कर रहे थे इसका मैं एकदम सटीक और सही जवाब दे दिया है फिर भी अगर आपके मन में कुछ सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपका हंड्रेड परसेंट रिप्लाई दूंगा. 

FAQs – Instagram Followers कैसे बढाए 2024

Q1 इंस्टाग्राम पर जल्दी से जल्दी फॉलोअर कैसे बढ़ाए?

Ans – इंस्टाग्राम पर जल्दी से जल्दी फॉलोअर नहीं बढ़ते हैं फॉलोवर बढ़ाने के लिए आपको मेहनत तो करनी ही पड़ेगी बिना मेहनत के कुछ भी नहीं मिलता है. वह बात अलग है कि कभी-कभी किसी लक साथ दे देता है. 
फॉलोवर बढ़ाने के लिए आप ऑर्गेनिक मेथड का इस्तेमाल कर सकते हो जो कि मैं ऊपर आपको बता दिया है अगर आप ऑर्गेनिक ग्रोथ हासिल करते हो तो सक्सेस होने के चांसेस काफी ज्यादा हैं.

Q2 इंस्टाग्राम 1000 फॉलोअर पर क्या देता है?

Ans – दोस्तों ऐसा कोई चीज नहीं है जो 1000 फॉलोअर होने पर आपको इंस्टाग्राम देता हो. आने वाले समय में हो सकता है कुछ चीज इंस्टाग्राम की तरफ से अपडेट हो जिसमें आपको इसका कुछ बेनिफिट मिले.

आप हमारी इस पोस्ट को भी जरुर पढ़िए

2024 में हर रोज 1000 रूपए कैसे कमाए | फेसबुक से पैसा कैसे कमाए 

2024 में 500 सब्सक्राइबर होने पर क्या मिलता है

8 COMMENTS

  1. ❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹😘❤️‍🩹😘😘😘😘😘😘😘❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹🙃👀🥹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹🤗🤗🤗❤️‍🩹❤️‍🩹🤗❤️‍🩹❤️‍🩹😘❤️‍🩹😘❤️‍🩹😘❤️‍🩹😘❤️‍🩹😘❤️‍🩹😘❤️‍🩹😘❤️‍🩹😘😘😘😘❤️‍🩹😘❤️‍🩹😘❤️‍🩹😘❤️‍🩹😘😘❤️‍🩹😘❤️‍🩹😘❤️‍🩹😘❤️‍🩹❤️‍🩹😘❤️‍🩹❤️‍🩹😘❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹😘😘❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹😘❤️‍🩹❤️‍🩹😘❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here