दोस्तों अभी आप जिस मोबाइल से इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं उस मोबाइल में इंस्टाग्राम तो होगा ही. और जब इंस्टाग्राम होगा तो इंस्टाग्राम पर Reels तो जरूर देखे होंगे. लेकिन अगर मैं यह कहूं कि आप इसी इंस्टाग्राम को Use करके 2024 में अच्छी खासी कमाई कर सकते हो तो कैसा रहेगा.
आज मैं आप लोगों को इंस्टाग्राम 2024 में कैसे पैसे देता है के बारे में कुछ ऐसी चीज बताने वाला हूं जिसके बारे में अपने पहले कभी नहीं सुना होगा. आज मैं आप लोगों को इतना मोटिवेट कर दूंगा कि आप Instagram Kaise Paise Deta Hai जैसा questions टाइप करना छोड़ दोगे. तो चलिए शुरू करते हैं.
Instagram Kaise Paise Deta Hai
दोस्तों वैसे तो इंस्टाग्राम अभी के समय में सिर्फ बोनस के तौर पर ही अपने क्रिएटर को पैसे देता है.
मेरे कहने का मतलब है कि अगर आप अपने इंस्टाग्राम id पर reels या फिर पोस्ट अपलोड करते हैं तो इंस्टाग्राम उसके बदले आपको बोनस के तौर पर कुछ पैसे देता है.
बोनस में बैलेंस तभी ऐड होगा जब आपके रेल्स या पोस्ट परअच्छी खासी व्यू आएगी. तो इसलिए यदि आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपने इंस्टाग्राम आईडी पर reels अपलोड करते रहना होगा.
लेकिन दोस्तों आपको एक बात का ध्यान देना है कि आपका इंस्टाग्राम आईडी प्राइवेट नहीं होना चाहिए, पब्लिकली होना चाहिए और साथ में आपके उस इंस्टाग्राम id पर प्रोफेशनल मोड ऑन होना चाहिए.
दोस्तों इंस्टाग्राम तो एक ही तरीके से पैसे देता है लेकिन अब हम यहां आगे जानेंगे कि और भी कितने तरीके से हम पैसे कमा सकते हैं. साथ में हम यह भी जानेंगे कि प्रोफेशनल मोड कैसे ऑन किया जाए और जब हम प्रोफेशनल मोड ऑन कर लेंगे तो हमें उससे क्या-क्या बेनिफिट मिलेगा.
2024 में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा
देखिए दोस्तों यदि आप 2024 में इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपने लिए कुछ रूल बनाने होंगे चलिए मैं उन सभी रूल के बारे में बताता हूं जो मैं पर्सनली फॉलो करता हूं.
अभी के समय में में जिस रूल को फॉलो करता हूं उससे मेरी इंस्टाग्राम पर काफी अच्छी खासी रिच मिलती है और मेरी हर एक वीडियो वायरल हो जाती है.
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको एक इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना होगा. उसे अकाउंट में आप किस चीज पर रील बनाते हो यानी कि आपकी category क्या है उसे चीज को जरूर मेंशन कर देना है.
जब आप बढ़िया से अपना बायो लिख लेंगे तब अपने अकाउंट को प्रोफेशनल मोड में कन्वर्ट कर देना है.
यदि आपको इंस्टाग्राम अकाउंट सही से नहीं बनाना आता है और उसको प्रोफेशनल मोड में भी कन्वर्ट करना नहीं आता है तो आप इस वीडियो को देख सकते हैं जहां आपको प्रेक्टिकल करके बताया जा रहा है
जब आप एक नॉरमल अकाउंट को प्रोफेशनल मोड में कन्वर्ट करते हैं तब आपको बहुत सारी चीज करने को मिलती है और साथ में बहुत सारी फीचर भी मिलती है जिसका Use करके आप अपनी इंस्टाग्राम को वायरल कर सकते हो.
एक बार जब आपका इंस्टाग्राम रील वायरल होना शुरू हो गया उसके बाद आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो. तो चलिए अब हम लोग यह जानते हैं कि जब आपका इंस्टाग्राम वायरल हो जाए और आपके पेज पर 20,000 से 50,000 के बीच में फॉलोअर हो जाए तब आपको क्या करना है और इंस्टाग्राम इतने व्यूज पर कितने पैसे देता है.
इंस्टाग्राम 1,000 व्यूज के लिए कितने रुपए देता है
दोस्तों जैसा कि मैं आप लोगों को पहले भी बताया की इंस्टाग्राम डायरेक्ट ऐड का पैसा नहीं देता है मतलब की इंस्टाग्राम आपको 1000 व्यूज पर कितने रुपए देगा इसकी कोई गारंटी नहीं है. लेकिन इंस्टाग्राम बोनस के तौर पर कुछ पैसे देता है.
बोनस का ऑप्शन तभी आता है जब आपके रील पर अच्छी खासी फॉलोअर हो जाए और आपके किसी भी रील पर रेगुलर 10,000 से ऊपर व्यू आए.
क्योंकि बोनस का फायदा तभी होगा जब आपकी एवरेज व्यू डेली का 5000- 10,000 के बीच रहेगा तो उससे आपको अच्छी खासी बोनस मिल जाएगी.
लेकिन दोस्तों सिर्फ यही तरीका नहीं है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए यदि आपके इंस्टाग्राम पेज पर किसी भी स्पेशल कैटिगरी में minimum 5000 फॉलोअर हो गए और आपके हर एक रेल पर एवरेज 5000 से 10000 तक की व्यू आती है तो आप वहां से स्पॉन्सरशिप भी ले सकते हैं.
इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप से पैसा कैसे कमाए
दोस्तों एक तो तरीका हो गया बोनस वाला जिसे आप पैसे कमा सकते हो लेकिन वही दूसरा सर और सबसे मजेदार तरीका है स्पॉन्सरशिप लेकर पैसे कमाना.
अगर आपके इंस्टाग्राम पर 5000 से 10,000 के बीच में फॉलोअर हैं और एवरेज views 10,000 के बीच में आते हैं तो आप किसी भी एजेंसी से कांटेक्ट कर सकते हैं जो आपको स्पॉन्सरशिप से दिलाने में हेल्प करती है.
अगर आप किसी एजेंसी से कांटेक्ट नहीं करना चाहते हैं और खुद से ही स्पॉन्सरशिप लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने bio में कांटेक्ट नंबर या फिर paid प्रमोशन के लिए ईमेल डालना होगा ताकि जब कोई कंपनी स्पॉन्सरशिप के लिए आपकी आईडी को सेलेक्ट करें तो वह आपके उसे ईमेल पर कांटेक्ट कर पाए.
आप अपने हिसाब से उसे स्पॉन्सरशिप के लिए चार्ज कर सकते हो कि आपको कितने पैसे लेने हैं. क्योंकि कभी-कभी होता है कि कोई कोई कंपनी किसी भी रिस्पांस के लिए कुछ ज्यादा पैसे दे देती है लेकिन कुछ कंपनी कम पैसे देती है.
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने सबसे बेस्ट तरीका
वैसे तो इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करके बहुत सारे पैसे कमाने के तरीके हैं मगर मैं आप लोगों को तीन ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिससे आप बहुत ही Easly पैसे कमा सकते हैं.
पहला तरीका है जिसमें आप paid प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हो. मेरे कहने का मतलब है कि कोई कंपनी आपको अप्रोच करती है कि आप उसके प्रोडक्ट को अपने इंस्टाग्राम पेज पर प्रमोट कर दो और उसके बदले वह आपको कुछ पैसे देती है.
दूसरा तरीका है की इंस्टाग्राम आपको खुद बोनस के तौर पर ही पैसे देती है लेकिन बोनस से पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम के कुछ टर्म एंड कंडीशन है जिसको फॉलो करना बहुत जरूरी है.
तीसरा तरीका यह है कि आप खुद से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो. जैसे मान लो आपकी ऑडियंस मोटिवेशनल reelसे देखने की कैटेगरी में आती है. तो आप ऐसे कर सकते हो कि कोई भी मोटिवेशनल बुक को अपने पेज पर प्रमोट कर सकते हो और जो भी कोई यूजर उसे बुक को खरीदना है तो आपको उसमें कुछ कमीशन मिलता है.
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के मेरी सीक्रेट स्ट्रेटजी
देखिए दोस्तों अगर मैं आपको अपनी सिगरेट स्ट्रेटजी के बारे में बताऊं तो मैं कुछ दो-तीन चीजों को फॉलो करता हूं जिससे मैं और मेरा दोस्त अभी के समय मेंकाफी अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं.
तो आज मैं आप लोगों को जो अपनी सीक्रेट स्ट्रेटजी बताने वाला हूं आज से पहले आपने कहीं पर भी इस स्ट्रेटजी के बारे में नहीं सुना होगा क्योंकि मैं बहुत समय तक खुद से एक्सपीरियंस करके इस स्ट्रेटजी को तैयार किया है.
My First Secret Strategy
देखो दोस्तों समय-समय पर स्ट्रेटजी चेंज करनी पड़ती है तो अभी मान लो मैं अपनी सीक्रेट स्ट्रेटजी आप लोगों को बताता हूं तो क्या होगा कुछ समय बाद यह स्ट्रेटजी काम करना बंद कर देगा तो धीरे-धीरे आपको दूसरे स्ट्रेटजी पर भी शिफ्ट करना होगा.
जो मेरी पहली सिगरेट स्ट्रेटजी है वह यही है कि मैं पेड प्रमोशन करता हूं. लेकिन पेड प्रमोशन करने के लिए मैं कुछ ऐसी चीजों को फॉलो करता हूं जिससे मुझे ज्यादा से ज्यादा पेड प्रमोशन का ऑफर आता है.
जब कोई भी कंपनी या फिर इंडिविजुअल आपसे पेड प्रमोशन के लिए आपके ईमेल पर कांटेक्ट करता है तो आपको एक प्रोफेशनल तरीके से बात करना है.
जब आप उनको अपना रेट बताएंगे यानी कि आप स्टोरी के लिए कितने पैसे चार्ज करेंगे वहीं रेल में उनकी वीडियो को अपलोड करने के लिए कितने चार्ज करेंगे या फिर बायो में लिंक देने के लिए कितने पैसे चार्ज करेंगे इन सब के बारे में आपको पहले से ही एक डाटा तैयार कर लेना है.
क्योंकि जब वह आपसे कांटेक्ट करेंगे तो इन सभी चीजों का एक फॉर्मेट मांगेंगे कि आप किन चीज के लिए कितने पैसे चार्ज करते हो.
तो अगर आप जितनी जल्दी उनको अपना चार्ज लिस्ट दे दोगे उतनी ही जल्दी यह डील आगे बढ़ जाएगी.
अगर आप ज्यादा लेट करेंगे तो एक प्रॉब्लम हो सकता है कि वह फिर किसी दूसरे इंस्टाग्राम पेज की ओर मूव कर जाए और आपको छोड़ दें. इसलिए पूरा डाटा पहले से ही तैयार करके रखिए और जब भी कोई आपसे कांटेक्ट करें और आपसे आपकी चार्जेस लिस्ट मांगी तो तुरंत उनको सेंड कर दीजिए.
My Second Secret Strategy
मेरी दूसरी सबसे सीक्रेट स्ट्रेटजी यह है कि हमें अपने इंस्टाग्राम पेज से यूजर को अपने यूट्यूब पर भेजता हूं क्योंकि Youtube वीडियो में ऐड दिखाकर आपको पैसे देता है.
आपको तो पता ही होगा कि यूट्यूब पर मोनेटाइजेशन ऑप्शन ऑन होता है जहां पर आप अपने चैनल को मोनेटाइज करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हो.
और मेरा यकीन मानो यह जो मेरी दूसरी सीक्रेट स्ट्रेटजी है इसी स्ट्रेटजी से मेरा एक दोस्त अभी के समय में एक महीने में ₹1,00,000 से भी ज्यादा की अर्निंग कर रहा है.
Conclusion
दोस्तों आज मैंने जो आपको चीज बताइए अगर आप इस चीज को फॉलो करके दो से तीन महीने भी काम करते हो तो आपको बहुत बढ़िया रिजल्ट मिलेगा क्योंकि यहां पर मैंने जितनी भी चीज बताई है वह मेरी खुद की एक्सपीरियंस की हुई चीज है.
जो मैंने अपनी सीक्रेट स्ट्रेटजी बताई है आप उस पर भी काम कर सकते हो लेकिन मेथड हमेशा अपडेट होते रहता है इसलिए खुद को समय के साथ अपडेट करते रहना क्योंकि हो सकता है कुछ समय बाद यह मेथड काम करना बंद कर दे.
मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपके मन में यह जो सवाल आ रहा था कि Instagram Kaise Paise Deta Hai इसका मैंने एकदम सटीक जवाब दे दिया है.
अगर आपको इस पोस्ट से थोड़ा भी बेनिफिट हुआ है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करो जो इंस्टाग्राम पर काम करके पैसे कमाना चाहता है.
Instagram Kaise Paise Deta Hai – FAQs
Q1 मेरे इंस्टाग्राम पर 1000 व्यूज आता है तो इंस्टाग्राम कितने पैसे देगा?
Ans – देखिए दोस्तों इंस्टाग्राम डायरेक्टली व्यूज के पैसे नहीं देता है क्योंकियहां पर मोनेटाइजेशन हम करने का ऑप्शन नहीं होता है. लेकिन अगर आपके इंस्टाग्राम पर एवरेज 1000 व्यू आते हैं तो आप paid प्रमोशन कर सकते हो और वहां से पैसे कमा सकते हैं.
Q2 क्या मैं 5k के फॉलोअर्स से पैसे कमा सकता हूं ?
Ans – जी बिल्कुल आप 5000 फॉलोअर्स से भी पैसे कमा सकते हो लेकिन वही बात है कि आप को किसी एक category पर काम करना होगा और उसी से रिलेटेडप्रमोशन करना होगा या फिर आप एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हो.
जब आपके इंस्टाग्राम पेज पर 5000 फॉलोअर हो जाते हैं तो बहुत ज्यादा चांसेस होते हैं कि आपकी अगली भी कोई वीडियो वायरल हो जाए और 5000 फॉलोअर 10000 में बदल जाए.
मेरे कहने का सीधा मतलब यह है कि बिल्कुल आप 5000 फॉलोअर पर भी पैसे कमा सकते हो.
Related Post
Schinkomar
Schinkomar
Agra