2024 में London में Job कैसे पाए (London में जॉब पाना बिलकुल आसान है) London Me Job Kaise Paye

1
70
London में Job कैसे पाए
London में Job कैसे पाए

दोस्तों जैसा कि हम सभी को पता है हमारा प्यारा भारत कितना विशाल है. अगर हम अभी के डाटा के अनुसार की बात करें तो हमारे देश की जनसंख्या चीन जैसे बड़ी जनसंख्या वाले देश को पीछे छोड़कर भी आगे निकल गई है. और जब किसी भी देश की जनसंख्या इतनी ज्यादा होती है तो वहां नौकरी करने वालों की भी संख्या बढ़ती है. 

हमारे देश में युवाओं की कमी नहीं है मगर उस अनुसार अभी के समय में सभी को नौकरी नहीं मिल पा रही है और इसी कारण आपके मन में भी यह सवाल आता होगा कि लंदन में जॉब कैसे पाए तो आज मैं आप लोगों को इसके बारे में बेसिक से लेकर एडवांस तक पूरी जानकारी देने वाला हूं. 

मुझे पूरी उम्मीद है अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेते हैं तो आपके मन में यह जो सवाल बार-बार आ रहा था कि लंदन में जॉब कैसे पाए इससे बाड़े में कोई भी सवाल नहीं आएगा.

London में Job कैसे पाए

London में Job कैसे पाए
London में Job कैसे पाए

देखिए दोस्तों हम सभी को पता है हमारे देश में कितने सारे युवा हैं. सरकार हर समय पर सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकलती रहती है मगर हमारे देश में युवाओं की संख्या इतनी ज्यादा है जिसके चलते सरकार हर किसी को नौकरी नहीं दे सकती है. 

अब अगर सरकार हर किसी को iतो नौकरी नहीं दे सकती है इसीलिए लोगों के मन में यह बात आता है कि चलो अपने देश में अगर नौकरी नहीं मिल रही है तो किसी और देश में जाकर नौकरी कर लेते हैं और वही लंदन में जॉब कैसे पाए का विचार आपके मन में भी आने लगता है.

देखिए दोस्तों लंदन में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले बहुत बढ़िया से इंग्लिश बोलना लिखना सीखना होगा क्योंकि लंदन की ऑफिशियल लैंग्वेज ही इंग्लिश है. अगर आप इंग्लिश बोलना और लिखना नहीं जानते हैं तो आप भूल ही जो कि लंदन में जाकर आप नौकरी पा सकते हो.

तो सबसे पहले आपको बहुत बढ़िया तरीके से इंग्लिश लिखना बोलना और समझना सीखना पड़ेगा. अब अगर आप इंग्लिश बढ़िया से बोल लेते हो तब आपको सबसे पहले तो अपने लिए एक पासपोर्ट और वीजा बनवाना होगा.

बिना पासपोर्ट और वीजा के आप इंडिया से बाहर लंदन में जाकर जॉब नहीं कर पाएंगे.

पासपोर्ट का मतलब होता है कि आप किस देश की नागरिक हैं, और वीजा का मतलब होता है आप उसे दिन में कितने समय तक रुकेंगे. 

अब अगर आपका पासपोर्ट और वीजा बनकर तैयार हो चुका है तब आगे क्या करना है अब मैं आपको बहुत बढ़िया तरीके से बता रहा हूं. बहुत बढ़िया से इसको ध्यान से आप लोगों को पढ़ाना है. 

London Me Job Paaye

एक बार फिर से मैं आप लोगों को बता देता हूं आप लोगों को क्या-क्या करना है सबसे पहले तो आपको बढ़िया से इंग्लिश सीख लेना है जब आप इंग्लिश सीख लेते हो उसके बाद आपको अपने लिए पासपोर्ट और वीजा के लिए अप्लाई कर देना है.

अगर शुरू में आप वीजा के लिए अप्लाई नहीं करते हो तो कोई बात नहीं लेकिन आपको पासपोर्ट जरूर बनवा कर रख लेना है. जब आपकी सारी चीज कंप्लीट हो जाएगी और लंदन जाने के लिए तैयार हो जाएंगे तब आपको वीजा के लिए भी अप्लाई कर देना है, और जब आपके पास आपका वीजा आ जाए उसके बाद आप निफिक्र होकर लंदन जा सकते हैं.

अब देखिए सवाल आता है कि लंदन में हम जब कैसे पा सकते हैं तो लंदन में जॉब पाने के लिए तीन-चार ऐसे तरीके हैं जिनके बारे में मैं आपको बताना चाहता हूं. 

लंदन में जॉब पाने का पहला तरीका 

देखिए दोस्तों सबसे पहला तरीका है कि लंदन की जो अथॉरिटी है यानी कि वहां की जो गवर्नमेंट है वह दूसरे देशों के वर्कर्स को खुद इनवाइट करती है तो आपको हमेशा न्यूजपेपर वगैरह पढ़ते रहना पड़ेगा ताकि जब भी उस तरह की नोटिफिकेशन वहां की गवर्नमेंट के और से आए कि हमें वर्कर्स की जरूरत है तो आप तुरंत सेअपने लिए एप्लीकेशन अप्लाई कर दो.

इसमें आपको बहुत ज्यादा प्रॉब्लम नहीं होती है क्योंकि वहां की गवर्नमेंट खुद आपको इनवाइट करती है काम करने के लिए इसलिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है. आपको फॉर्म अप्लाई कर देना है अगर आपका सिलेक्शन हो जाता है तो विदीन 1 से 2 सप्ताह के अंदर आपको लंदन में बुला लिया जाएगा.

अगर आप एक बार लंदन में चले जाते हो और आपका परफॉर्मेंस अच्छा रहता है तो वहां की जो कंपनी है वह आपको परमानेंट भी रख सकती है.

मेरा एक दोस्त है जिसका नाम रोशन है उसने इसी तरह से लंदन में जॉब के लिए अप्लाई किया था वहां की कंपनी ने इंडियन वर्कर्स के लिए वैकेंसी निकली थी और इसने अपने लिए अप्लाई कर दिया और अभी के टाइम में वह वहां पर जॉब कर रहा है. 

2024 में लंदन में जॉब पाने का दूसरा तरीका 

अब हम अपने दूसरे तरीके की बात करें तो वह है फॉरेन कंट्री की वेबसाइट को हमें ध्यान से देखते रहना होगा या फिर आप गूगल पर सिंपली सर्च करोगे की Job In London तो आपको कुछ ऐसी वेबसाइट दिखाई देगी जो केवल यही काम करती है.

इन सभी वेबसाइट का काम ही होता है कि किसी दूसरे देश में अगर कोई वैकेंसी निकली है तो उसे वैकेंसी के बारे में अपने वेबसाइट पर बताते हैंऔर आप इन सभी वेबसाइट के माध्यम से डायरेक्टली आप उसे कंपनी से कांटेक्ट कर सकते हो और अपने स्किल और एजुकेशन के बारे में बता सकते हो.

दोस्तों एक बात आपको समझना होगा कि कोई भी जाकर लंदन में जॉब नहीं कर सकता है आप में कुछ ना कुछ स्किल होनी ही चाहिए जिसके दम पर आपको वहां की कंपनी हायर कर सके और आपसे एक काम करवा सके.

इसलिए आपको अपने किसी एक स्केल पर भी ध्यान देनी चाहिए जिसके बदौलत आप लंदन में जाकर जॉब कर सको. तो मैंने आपकोकुछ चीज बताई चलिए उसको मैं फिर से रिवाइज कर देता हूं की सबसे पहले तो आपको बढ़िया से इंग्लिश बोलना लिखना और समझना आना चाहिए.

उसके बाद आपको अपने लिए पासपोर्ट और वीजा बनवाकर रेडी रखना चाहिए. अब अगर आपका पासपोर्ट और वीजा बन कर रेडी हो गया है तो आपको जॉब के लिए हमेशा अपडेट रहना चाहिए, यानी की न्यूज़ वगैरह देखते रहना चाहिए और गूगल पर जाकर वेबसाइट वगैरह को सर्च करते रहना चाहिए जो कि जॉब से रिलेटेड हो.

तीसरा मैंने यह बताया कि आपको अपने आप में एक स्किल को डेवलप करना होगा ताकि इस स्केल को देखकर कंपनी आपको अपने यहां इनवाइट कर पाए.

अब मान लीजिए आपको इंग्लिश बोलना आता ही है और आपके पास पासपोर्ट और वीजा सब कुछ रेडी है लेकिन आपके पास कोई स्केल नहीं है तो कोई भी कंपनी आपको क्यों बुलाएगी आपको इंग्लिश बोलने के लिए तो वहां नहीं बुलाएगी आपसे कुछ ना कुछ तो काम करवाएगी. इसीलिए वह कंपनी आपको बुलाएगी इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपको अपने आप में एक स्किल डेवलप करना होगा.

लंदन में किस-किस तरह का काम मिल सकता है 

देखिए दोस्तों लंदन में हम बहुत तरह का काम आपको करने के लिए मिलेगा जैसे की कैब ड्राइवर का काम, किसी शॉप में हेल्पर का काम, कंस्ट्रक्शन लाइन में हेल्पर का काम, होटल में होटल मैनेजमेंट का काम और भी बहुत तरह के काम आपको ऑफर किए जाते हैं अब आपकी स्केल के ऊपर यह निर्भर करता है कि आप किस तरह का काम करते हैं.

अब मान लीजिए आपको कार चलाना आता है तो आपके लिए सबसे बढ़िया काम कैब ड्राइविंग का होगा. अब यही पर मान लीजिए किसी के पास वेबसाइट डेवलपमेंट की स्किल है तो वह कार चलने का काम थोड़ी करेगा वह तो वेबसाइट डेवलपमेंट यानी कि सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करेगा जिसकी सैलरी भी काफी ज्यादा होगी.

तो यह सारी चीज आपके स्केल पर निर्भर करती है कि आपको कौन सा काम मिलेगा अगर आपके पास स्किल अच्छी है तो आपको हाई पेइंग जॉब करने को मिलेगी. और आपकी स्किल नॉर्मल लोगों की तरह है तो आपको नॉर्मल काम ही करने को मिलेगा और आपकी सैलरी भी नॉर्मल ही होगी.

लंदन जाने में कितने रुपए लगेगा 

देखिए दोस्तों अगर आप किसी कंपनी के थ्रू लंदन जाते हैं यानी कि अगर कोई कंपनी आपको इनवाइट करती है और तब आप लंदन जाते हैं तो आपका खर्चा कम आएगा क्योंकि 50 से 60% तक का खर्चा कंपनी खुद उठा लेती है और कुछ पैसा आपके जेब से ही भी खर्च होगा.

लेकिन अगर आप खुद से लंदन जाते हो तब आपको हंड्रेड परसेंट अपने पॉकेट से खर्च करके जाना होगा.

देखिए बात-बात में एक चीज और ध्यान में आ गई चली उसके बारे में बता देता हूं कि आप एक काम यह भी कर सकते हो कि सारा चीज रेडी कर लो और डायरेक्ट आप लंदन तकरीबन 3 से 6 महीने के लिए चले जाओ और वहां पर रहकर काम खोजना शुरू करो वहां रहकर अगर काम खोजना शुरू करोगे तो किसी न किसी कंपनी में या फिर शॉप में या फिर कंस्ट्रक्शन लाइन में आपकी जॉब लग जाएगी.

और एक बार जब आपकी जॉब लग जाती है तो फिर आप अपने वीजा का टाइम फिर से अप्लाई करके बढवा सकते हो.

दोस्तों एक बात आपको ध्यान रखना होगा कि लंदन बहुत महंगा शहर है आप जितना कमाओगे उसका 40 से 50% वहां की सोसाइटी मेंटेन करने में खर्च हो जाएगा इसलिए आप इस चीज का भी हमेशा ध्यान रखो.

अगर मैं सीधा-सीधा यह बताओ कि लंदन जाने में कितने रुपए हैं लगेगा तो लगभग एक से डेढ़ लाख रुपये आपको लंदन जाने में लग जाएगा क्योंकि सिर्फ आपको लंदन जाकर रहना ही नहीं है आपको वहां पर कुछ समय तक रहकर काम भी खोजना है जिसके लिए आपके पास पैसे होने ही चाहिए .

Conclusion

दोस्तों आप दुनिया के किसी भी देश में काम करने के लिए जो चाहे वह लंदन हो अमेरिका हो या फिर कोई भी देश क्यों ना हो आपको वहां की लोकल लैंग्वेज सीखनी पड़ेगी अगर आप वहां की लोकल लैंग्वेज नहीं सीख पाते हो तो आपको उसे देश में सरवाइव करना काफी ज्यादा कठिन हो जाएगा.

इसलिए आपको सबसे पहले वहां की लोकल लैंग्वेज सीखनी होगी यह सब आपका तैयार हो जाता है तब आपको अपने लिए पासपोर्ट और वीजा तैयार करना होगा और उसके बाद वहां के लिए जॉब की तलाश में यानी कि आपको हमेशा अपडेट रहना होगा जैसे ही वहां की कोई भी वैकेंसी आती है आपको उसके लिए अप्लाई कर देना है. 

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है मैंने जो भी जानकारी इस पोस्ट में दी है आपके सभी प्रश्नों का जवाब इसमें मिल गया होगा और यह जो सवाल आपके मन में बार-बार आ रहा था कि लंदन में जॉब कैसे पाए वहां जाने में कितना पैसे खर्च होगा वहां कौन-कौन सा काम मिल सकता है इन सब का मैं एकदम सटीक जवाब दे दिया है.

अगर आपके मन में और कोई भी सवाल है तो आप मुझे कमेंट में बेजिसक पूछ सकते हैं एक से दो घंटे के अंदर में आपको पर्सनली रिप्लाई दूंगाअगर आपका सुझाव हो तो वह भी हमें दे सकते हैंपोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

FAQs- 2025 में London में Job कैसे पाए (London में जॉब पाना बिलकुल आसान है) London Me Job Kaise Paye

Q1 लंदन में जॉब पाने के लिए कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए?

Ans – लंदन में अगर आप जॉब पाना चाहते हैं तो आपको कम से कम ग्रेजुएशन तक तो पढ़ाई करनी ही पड़ेगी. ऐसा जरूरी नहीं है कि आप ग्रेजुएशन तक पढ़े होंगे तभी आपको लंदन में जॉब मिलेगी.
आप 12वीं पास भी हैं तो आपको वहां जॉब मिल जाएगी लेकिन सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है कि आपको बढ़िया से इंग्लिश बोलना लिखना और समझना आना चाहिए.

Q2 लंदन में किस टाइप की जॉब मिल सकती है?

Ans -लंदन में हर तरह की जॉब करने को मिल जाएगी जैसे आप जनरल स्टोर में भी काम कर सकते हैं किसी बड़े आदमी के कार को चलकर भी पैसे कमा सकते हैं या फिर शॉपिंग मॉल में भी काम करके पैसे कमा सकते हैं.

Related Post:

2024 में कौन सा काम करे जिससे एक दिन में एक लाख रुपए कमाए  

पैसा कमाने का 2024 में सबसे अच्छा धंधा कौन सा है और कैसे करे | Paise Kamane Ka Sabse Acha Dhandha

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here