दोस्तों मैंने आप लोगों को बहुत सारे ऐसे तरीके बताएं हैं जहां आप काम करके बहुत ही अच्छा खाता पैसा कमा सकते हो. लेकिन भाई काम करोगे तभी पैसा कमा सकते हो बिना काम किया आज तक कोई भी ऐसा काम नहीं बना जहां आप पैसे कमाओ.
आज मैं आप लोगों को एक ऐसा यूनिक तरीका बताने वाला हूं जिस पर अगर आप 2 महीने भी काम कर लेते हो तो बिना पैसे लगाए यानी कि बिना इन्वेस्टमेंट किया आप बढ़िया पैसा कमा सकते हो. और आपके मन में यह जो सवाल बार-बार आता है Paise Kamane Ka Ekdam Naya Tarika इसका एकदम 100% सटीक जवाब देने वाला हूं तो इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़ते रहिए.
Paise Kamane Ka Ekdam Naya Tarika
देखिए दोस्तों बिना इन्वेस्टमेंट पैसे कमाने के तो बहुत सारे तरीके हैं मगर वह सभी तरीके पहले के समय में काम करते थे लेकिन 2024 में कंपटीशन इतना बढ़ गया है कि हर चीज में आपको पैसे लगाना पड़ता है.
लेकिन चलिए मैं आप लोगों को एक ऐसा सीक्रेट तरीका बताने वाला हूं जहां आप बिना इन्वेस्टमेंट पैसे कमा सकते हो.
देखो दो-तीन चीज हैं जिनको आपको ध्यान में रखना होगा. अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट किए हुए पैसे कमाना चाहते हैं वह तो इसमें थोड़ा सा आपका टाइम तो लगेगा लेकिन मेरा यकीन मानो आप एक बार जब कमाना शुरू कर दोगे तो आपको मजा आने लगेगा.
साथ में मैं आप लोगों को मेरी जो सीक्रेट स्ट्रेटजी है जिसका उसे करके मैंने शुरू शुरू में बिना पैसे लगाए पैसा कमाया था उसे सीक्रेट स्ट्रेटजी को भी आप लोगों के सामने आज रिवील कर दूंगा.
पैसे खर्च किए बिना Hard Work से पैसे कमाना शुरू करो
देखिए दोस्तों अब मैं जो आपको तरीका बता रहा हूं उसमें आपका एक भी रुपया नहीं लगेगा इसके लिए आप लोगों को सबसे पहले तो एक ईमेल अकाउंट बनाना होगा तो अगर आपके पास ईमेल अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले तो ईमेल अकाउंट बना लो.
एक बार जब आपका ईमेल अकाउंट बंद कर तैयार हो गया तब आप इस ईमेल की मदद से एक यूट्यूब चैनल बनाओ. ध्यान रखना है यूट्यूब चैनल आपको इस तरीके से बनाना है कि एकदम प्रोफेशनल लुक दिखाई दे. लेकिन दोस्तों सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है कि अभी के समय में बहुत सारे यूट्यूब चैनल तो खोलते हैं लेकिन लंबे समय तक कोई नहीं चलते.
किसी भी चैनल का लंबे समय तक नहीं चलने का सबसे बड़ा कारण है कि वह एक प्रोफेशनल लुक नहीं देते हैं चैनल को और साथ में कंसिस्टेंसी को मेंटेन नहीं करते हैं वह चाहते हैं कि एक वीडियो डालें और वही वीडियो वायरल हो जाए और वहां से पैसे कमाना शुरू कर दें.
तो अगर आप भी ऐसा कुछ सोच कर बिना पैसे लगाए पैसा कमाना चाहते हो तो यह बहुत मुश्किल है. मैं मुश्किल इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि अगर आपका लक काम करता है तो आपकी पहले वीडियो ही वायरल हो जाएगी और एक सप्ताह के अंदर ही चैनल मोनेटाइज हो जाएगा .
लेकिन मैं जो तरीका बता रहा हूं अगर उसे तरीके को फॉलो करते हो तो थोड़ा सा समय तो लगेगा लेकिन एक बार जब पैसे आना शुरू हो जाएगा तो आप संभाल नहीं पाओगे.
तो मेरे कहने का सीधा-सीधा मतलब यह है की सबसे पहले तो आपको एक नया ईमेल अकाउंट बनाना है और उसे ईमेल से एक प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल बनाना है अगर आपको प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल बनाना नहीं आता है तो आप इस वीडियो को देख सकते हो और अपना एक चैनल बना सकते हो.
बिना पैसे खर्च किए यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए
तो दोस्तों अगर आप बिना पैसे खर्च किये यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हो तो इस तरह से पैसे कमाने के लिए थोड़ा सा समय तो लगेगा लेकिन लॉन्ग टर्म में आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो.
इसके लिए आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा जिस पर आप वीडियो को अपलोड कर सको. देखिए दोस्तों यूट्यूब पर चैनल बना लेने से ही केवल आप पैसे नहीं कमाने शुरू कर देंगे इसके लिए आपको अपना चैनल मोनेटाइज भी करवाना होगा.
यूट्यूब पर चैनल मोनेटाइज करवाने के लिए आपको 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का क्राइटेरिया पूरा करना होगा. उसके बाद ही आप अपना यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करवा सकेंगे और मेरा यकीन मानिए अगर आपने एक बार मेहनत करके अपना यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करवा लिया तो आपके पास पैसे ही पैसे होंगे.
इसमें आपको एक भी रुपया खर्च नहीं करना है सिर्फ आपकी मेहनत इसमें काम करती है आप जितना ज्यादा मेहनत करोगे आप जितनी ज्यादा क्रिएटिविटी दिखाओगे उतना ज्यादा ही गो करते जाओगे और जितना ज्यादा गो करोगे उतना पैसा कमाओगे .
बिना पैसे खर्च किए पैसे कमाने का सबसे यूनिक तरीका
देखिए दोस्तों अभी के समय में यूट्यूब पर हर तरह की वीडियो अवेलेबल है जैसे कि ग्राफिक डिजाइनिंग, वेबसाइट डेवलपमेंट, थंबनेल डिजाइनिंग, फोटोशूट, वीडियो एडिटिंग बहुत सारे कोर्स यूट्यूब पर फ्री में अवेलेबल है. जहां से आप इन सभी चीजों को या इनमें से किसी एक चीज को सीख कर अपना करियर बना सकते हो वह भी एकदम बिल्कुल फ्री में.
देखो आप समझने का try करो कि मैं कहना क्या चाहता हूं मेरे कहने का यह मतलब है कि यूट्यूब पर अभी के समय में हर चीज अवेलेबल है. आपके पास हर चीज है बस आपको यह डिसाइड करना है कि आपको किस एरिया में अपना कैरियर बनाना है.
जैसे मान लो आपको थंबनेल डिजाइनिंग का कोर्स करना है तो सबसे पहले यूट्यूब पर तो इसका वीडियो अवेलेबल है जहां पर आप थंबनेल डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हो.
एक बार जब आप इसमें एक्सपोर्ट हो जाओ उसके बाद क्या करूं कि आप काम से कम 10 यूट्यूब के लिए थंबनेल बनाकर से कर लो और बड़े-बड़े क्रिएटर या फिर छोटे-छोटे क्रिएटर का भी जिनका चैनल मोनेटाइज है आप उनको ईमेल कर सकते हो.
अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि उनका ईमेल हमें कैसे मिलेगा या फिर उनसे कांटेक्ट हम कैसे करेंगे तो किसी भी यूट्यूब चैनल के अबाउट एक्शन में जब जाओगे तो उन्होंने उन लोगों ने पेट प्रमोशन के लिए एक ईमेल दिया हुआ होता है जहां से वह पेड प्रमोशन कर पाए यानी कि कोई भी उनसे कांटेक्ट कर सकता है इस ईमेल से.
तो आपको इस ईमेल की हेल्प से उनसे कांटेक्ट करना है और कहना है कि मैं आपके यूट्यूब चैनल के लिए या फिर वीडियो के लिए थंबनेल क्रिएट करके दे दूंगा वह भी बिल्कुल कम प्राइस में.
एक बार जब वह रेडी हो जाए तो आप अपना जो 10 थंबनेल बनाए हो उसका फाइल उनको सेंड करो और उनको कहो देखने के लिए. अब यहां से सारी चीज आप पर डिपेंड करती है क्योंकि उन्होंने आपके फाइल को तो देखा है लेकिन आपने थंबनेल किस टाइप का डिजाइन किया हुआ है क्योंकि यहां सबसे ज्यादा जरूरी चीज है कि उनको आपका बनाया हुआ थंबनेल पसंद आना चाहिए.
एक बार जब वह रेडी हो जाते हैं तब आप परमानेंट उनके साथ थंबनेल डिजाइनिंग का काम कर सकते हो. लेकिन एक चीज का आपको ध्यान रखना है कि आपको उनके साथ लॉयल रहना है ऐसा नहीं कि आप उनके लिए भी कम करो और दूसरे के लिए भी कम करो ऐसा नहीं होना चाहिए.
आप किसी एक क्रिएटर के साथ ही कम करो और पूरे मन से कम करो जब 10-15 यूट्यूब पर से धीरे-धीरे कांटेक्ट हो जाए उसके बाद आप फ्रीलांसिंग के तौर पर काम कर सकते हो.
और एक बार जब आप फ्रीलांसिंग के लाइनिंग में घुस गए तो समझ लीजिए कि आपके पास तो पैसे ही पैसे होंगे क्योंकि फिर लॉन्चिंग में अभी के समय में मेरा एक दोस्त है जो महीने के 60,000 से 70,000 रुपए फ्रीलांसिंग की मदद से ही कमा रहा है.
बिना एक भी रुपए लगाए फ्रीलांसिंग की मदद से लाखों रुपए कमाओ
एक और तरीका है जहां आप काम करके बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हो लेकिन दोस्तों एक चीज तो आपको समझना होगा कि अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते हो तो इसमें आपका समय काफी लगेगा लेकिन वही अगर कुछ पैसे इन्वेस्ट करते हो तो उसमें समय कम लगता है और sucess जल्दी मिल जाता है.
तो मैं यह कह रहा हूं कि अगर आप फ्रीलांसिंग से भी बिना ₹1 लेकर पैसा कमा सकते होतो यह भी बहुत बढ़िया मेथड है. देखिए इसके लिए सबसे पहले तो आपको फिर लॉन्चिंग वेबसाइट जैसे कि फाइबर, फ्रीलांसर जैसी बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा.
एक बार जब आप इस पर अपना अकाउंट बना लेंगे तब यहां पर आपको अपना Gig क्रिएट करना होगा जिसमें आपको अपना काम दिखाकर उसका डेमो अपलोड करना होता है जहां से क्लाइंट आपके उसे डेमो को देखते हैं और वहां से आपसे कांटेक्ट करते हैं यानी कि आपको लीड जनरेट होता है. अगर आपको Gig क्रिएट करना नहीं आता है तो आप इस विडियो को देख सकते है.
तो आपको किसी एक Category में कैरियर बनाना पड़ेगा. अगर मैं अभी के समय में सबसे ज्यादा डिमांडिंग करियर की बात करूं तो वह है वीडियो एडिटिंग. अगर आप वीडियो एडिटिंग करना सीख लेते हो तो आप फिर फ्रीलांसिंग से काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो.
अभी के समय में यूट्यूब पर बहुत सारी ऐसी वीडियो है जो 5-6 घंटे की है जहां पर आपको A to Z वीडियो एडिटिंग सिखाया जाता है वह भी बिल्कुल फ्री में. तो अगर आपको वीडियो एडिटिंग नहीं आता है तो आप यूट्यूब की हेल्प से वीडियो एडिटिंग सीख सकते हो और फिर फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकते हैं.
Conclusion
दोस्तों मैं ऊपर जो भी तरीका आप लोगों को बताया है वह अगर आप सही से कम कर लेते हो तो 100% आप बिना किसी पैसे लगाए पैसा कमा सकते हो. आपके मन में यह जो सवाल बार-बार आ रहा था की Paise Kamane Ka Ekdam Naya Tarika इसका एकदम सटीक जवाब मैंने दिया है ताकि आपको और इधर-उधर भटकने की जरूरत ना पड़े और आप इसी एक पोस्ट को पढ़कर पूरी जानकारी ले लो.
मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपके मन में कोई सुझाव हो तो हमें जरूर कमेंट करके बताएं हम आपके इस सुझाव का वेलकम करते हैं.
Paise Kamane Ka Ekdam Naya Tarika – FAQs
Q1 क्या हम बिना एक भी रुपए लगाए पैसा कमा सकते हैं?
Ans – देखिए दोस्तों यह पूरा आपकी मेहनत के ऊपर निर्भर करता है क्योंकि अगर आप पैसा नहीं लगा कर पैसा कमाना चाहते हैं तो यहां आपका समय काफी ज्यादा लगता है. रहा सवाल की क्या आप बिना पैसे लगाए कहीं पैसा कमा सकते हो या नहीं तो बिल्कुल आपबिना किसी इन्वेस्टमेंट के भी पैसा कमा सकते हो. उन सभी तरीके के बारे में मैंने ऊपर बताया है.
Q2 100 इन्वेस्ट करके ₹1000 कैसे कमाए?
Ans – देखिए अगर आपके पास ₹100 है और आप ₹100 को इन्वेस्ट करके ₹1000 कमाना चाहते हो तो इसकी कोई भी गारंटी नहीं है कि आप ₹100 लगाकर ₹1000 कमा सकते हो. अगर आप इन्वेस्टमेंट करके ही पैसा कमाना चाहते हो तो कम से कम आपके पासचार से ₹5000 होना चाहिए जिसकी मदद से आप पैसे कमा पाव.
मान लीजिए आपके पास ₹5000 है और आप उसको इन्वेस्ट करके पैसा कमाना चाहते हो तो आप इसके लिए ब्लॉगिंग सीख सकते हो.
आप हमारी इस पोस्ट को भी पढ़ सकते है